तंत्रद्यानजानकारी

SEO क्या है और कैसे बढ़ाते हैं – What is SEO in Hindi (2024)

What is SEO How to Increase SEO in Hindi

SEO क्या है और ये आपकी Blog या Business की website के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ? SEO एक Internet की दुनिया का सबसे बड़ा हिस्सा है जो की आपके तरक्की में मदत करता है. SEO का मतलब क्या है ? SEO कोई program या coding नही पर उसका इस्तेमाल करके आप Google, Yahoo, Bing जैसे Search Engine में आपकी वेबसाइट का Ranking बढ़ा सकते है. अच्छा एसइओ बनाने से आपकी Website गूगल में ऊपर आती है.

SEO का फुल फॉर्म क्या है?

SEO का फुल फॉर्म है Search Engine Optimization. एसईओ को हिंदी में “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन“ बोलते है. Search Engine – Google जैसे search वेबसाइट , Optimization – ऊपर लाना / अच्छा बनाना

SEO Blog / Website के लिए क्यों जरुरी है? SEO के फायदे क्या है ?

आप निचे दी गयी image देखिये, जिसमे मैंने सर्च किया है की “bharat me acche chai brands”, तो आप देख सकते हो की अपनी वेबसाइट tarunhindi.com की पहली लिंक google ने दिखाई. यही होता है SEO. इससे अभी लोग आपके वेबसाइट पे ज्यादा आएंगे और आपका बिज़नेस होगा.

what-is-seo-for-website-how-to-improve-seo-in-hindi
Increase google ranking

तो आपने देखा की SEO kaise kaam karata hai, ab hum dekhenge ki SEO ke prakar kya hai aur SEO kaise badhaye ?

SEO के प्रकार क्या है ? Types of SEO in Hindi

1. On Page SEO

ये ऑन पेज SEO क्या है ? आप जो blog या website बना रहे है, उसमे एकदम ठीक से कोडन करना, google ने दिए हुए guidelines को फॉलो करना, सभी Tags use करना, और अन्य कही चीजे आती है जिसमे आपको technically website के ऊपर और या आपके पोस्ट के ऊपर आपको काम करना पड़ता है. अब वो करे वो हम आगे देखेंगे.

2. Off Page SEO

एकदम छोटा सा जवाब दे देता हु – ऑफ़ पेज SEO मतलब अपने Website या blog post पे छोड़ के बाहर काम करना. नहीं समझा ? आसान भाषा में – आपके वेबसाइट पे आपको कुछ नही करना है, बस बाकी की चीजों पे काम करना है बताऊंगा.

3. Local SEO

लोकल SEO इसका मतलब अगर आप मुंबई में रह रहे हो और आपकी Electronics की शॉप या बिज़नेस है, तो लोकल ग्राहक तक पहुँचाने के लिए आपको Local SEO पे ध्यान देना होगा जिससे ग्राहक आपको ढूंढ के आपके पास आये.

चलिए अब जानते है ये तीनो SEO कैसे बनाये और बढ़ाये

On Page SEO kya hai aur kaise badhaye ? (How to Increase On Page SEO)

On page SEO अच्छा करने के लिए आपके website हर एक page पे आपको कुछ technical चीज add करनी पड़ेगी, चलिए जानते है

On-Page SEO Kaise kare ?

  • Tittle tag (टाइटल टैग) – 2022 के गुगल के अपडेट के अनुसार आपके website का title tag सबसे महत्वपूर्ण है. ये वही टैग है जो browser में आपके पेज का नाम दिखाता है और google search result में भी यही काम आता है. जैसे की अगर आपका पोस्ट “अच्छी चाय पत्ती” के ऊपर बनाया है तो उसे attractive बनाए जैसे की “भारत में सबसे अच्छी चाय पत्ती – जो बनाए अच्छी सेहत”
website me title tag kya hai what is title tag
Website Page Title Tag
  • Heading Tags (H1, H2, H3) – आपके website में कम से कम 1- 1 H1 और H2 tags होने ही चाहिए. यही हेडिंग टैग की वजह से गूगल रोबोट को समझता है की आपका content में क्या लिखा गया है.

 

  • Infographic Images – गुगल के John Muller ने ये भी बताया की अगर आपके पोस्ट में एक भी images नही है तो वो user experience खराब कर देता है. क्यों? क्योंकि सभी लोगों को पूरा text पढ़ने से attractive vector images से पढ़ने में अधिक समझता है. जिससे आपका page और यूजर एक्सपीरियंस भी बढ़ जाता है.

 

  • Website Speed – अगर आपकी वेबसाइट पूरी लोड होने में 4G connection पे 6 seconds से ज्यादा समय लेती है तो आपकी वेबसाईट मुश्किल से ही गूगल में देखेगी. लोग back button प्रेस कर के वेबसाइट से निकल जाएंगे, तो गुगल को समझता है लोग कुछ भी नही रुक रहे आपके website पर. हमेशा अच्छा hosting और CDN इस्तमाल करे.
website seo speed kaise icrease kare hindi
Google Website Speed and Performance Test
  • SSL certificate (https) – अगर आप वेबसाइट के लिए SSL नहीं यूज कर रहे तो गुगल आपकी यूजर्स को warning दिखायेगा जैसे की “This website is not safe” तो बात खतम, आपकी वेबसाइट कभी भी रैंक नही होगी. SSL सर्टिफिकेट से आपके वेबसाइट की security बढ़ जाती है.

 

  • Alt tag – जो आप images यूज कर रहे हो उनको alt टैग देना गलती से भी मत भूलिए. Alt tag क्या है ? जब आपकी image किसी कारण से load नही होती तो यूजर्स को आपका alt tag का text दिखाया जाता है.

 

  • WebP Images – jpg, jpeg, png से अच्छा, fast, aur अच्छी क्वालिटी देने वाला ये गुगल ने बनाया हुआ format है, जो आपकी website speed बढ़ने में मदत करता है.

 

  • URL Name – जो आप पोस्ट की URL बना रहे हो, उसका नाम छोटा और पोस्ट related ही रखे. सही URL name चुनने से आपकी वेबसाइट Google में रैंक होती है.

 

  • Meta Tags – मेटा टैग्स मतलब Description , Keywords tags, जो आपके हर एक page में होने चाहिए. उससे आपके page के keywords, search engine robots को समझते है, और उन्ही कीवर्ड्स को यूजर ने सर्च करने के बाद आपकी वेबसाइट दिखाई जायगी. <meta name=”description” content=”This is Sample. We can add up to 158.”>
what is meta tags in website meta tag kya hai SEO
Meta Tags in website

 

  • Open Graph Meta Tags and Twitter Cards – ओपन ग्राफ मेटा टैग आपके वेबसाइट , Google, Facebook, LinkedIn  पे जोड़ने से मदत करता है. इसका सबसे बहुत महत्वपूर्ण फायदा मतलब आप जब आपकी लिंक Whatsapp पे शेयर करते हो तो आपका URL का preview इमेज दिखाई जायेगा.

 

  • Robot Tag – ये टैग सभी search engine को बताता है की आपका कौनसा पेज गूगल /yahoo में दिखाना है और कौनसा नही दिखाना है, और ये सब उनके robots पढ़ते है. <meta name=”robots” content=”index,follow”>

FOLLOW –The search engine crawler will follow all the links in that webpage
INDEX –The search engine crawler will index the whole webpage
NOFOLLOW – The search engine crawler will NOT follow the page and any links in that webpage
NOINDEX – The search engine crawler will NOT index that webpage

ये ऊपर के सबसे महत्वपूर्ण बाते ऑन पेज SEO के लिए, और बताये तो Responsive Design Meta Tag, Canonical Tag ये भी SEO बढ़ने में मदत करते है.

Off Page SEO kya hai aur kaise badhaye ? (How to Increase Off Page SEO)

Off page SEO का सारा काम आपके  blog या website  के बाहर होता है. Off page SEO में हमे अपने blog का promotion करना होता है जैसे बहुत से popular blog में जाकर उनके article या पोस्ट पर comment करना और अपने website का link submit करना इसे हम backlink कहते हैं. Backlink से website को बहुत फायेदा होता है, जो आपके वेबसाइट का DA(Domain Authority) बढ़ता है.

Domain Authority क्या होता है ? डोमेन अथॉरिटीआपकी वेबसाइट कितनी विश्वसनीय है बताता है, और ये तभी बढ़ता है जब बहुत सरे अच्छी वेबसाइट आपके website की बैकलिंक देती है. ये टूल moz.com का है और गूगल इसको directly इस्तेमाल नहीं करता.

Social networking site जैसे Facebook, twitter, LinkedIn पर अपने website का attractive page बनाइये और अपने followers बढाइये, हमेशा आपकी लिंक्स पोस्ट करते रहे,  इससे आपके website में ज्यादा visitors बढ़ने के chances होते हैं.

Off Page SEO कैसे करे

  1. Search Engine Submission – अपनी वेबसाइट को सभी search engine जैसे की Google, Yahoo, Bing, Baidu में submit करना. उनके console में आपकी website का sitemap submit करने से वो अधिक अच्छा बन जाता है.
  2. Social Media Linking – आपके वेबसाइट के सभी social media पे page बनानिये और आपकी नयी नयी पोस्ट हमेश उधर डालते रहे. जैसे की अब मैंने ये पोस्ट बनाया तो मई साड़ी tarunhinidi की facebook, twitter, LinkedIn, Tumbr पे पोस्ट करूँगा जिससे backlink भी मिले और उधर से website पर users भी आये.
  3. Blog Commenting – बड़े बड़े ब्लॉग पे जाके उनके comments में आपकी वेबसाइट की links डालना, जिससे आपके website को लोग जानने लगेंगे और वो आपके website पे आना शुरू हो जायेंगे. जिससे आपकी बैकलिंक भी बढ़ जाएगी.
  4. Guest Post Submission  – आप अपनी वेबसाइट से Related ब्लॉग पर जाकर Guest Postकरने के लिए पूछ सकते हैं यह सबसे अच्छा वे है जहाँ से आप do-follow link ले सकते हैं और वो भी बिलकुल सही तरीके से. पर अगर ये आप काम समय में ज्यादा करेंगे तो गूगल समझ जाता है की कुछ तो गड़बड़ है.

Local SEO kya hai aur kaise badhaye ? (How to Increase Local SEO)

लोकल SEO internet पे कैसे बढ़ाये ? अगर आप ये सोच रहे हो तो वो थोड़ा गलत है, एसके शब्द में ही छुपा है की वो क्या है. Local SEO बढ़ने के लिए आपको आपके रहने वाले या business area में काम करना पड़ता और थोड़ा नया तरीका भी है वो भी बता देता हु.

Local SEO kaise increase kare ?

  1. Google Business Setup – ये एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, अगर मान लो आपकी Matrimonial वेबसाइट है तो आप आपके area  में गूगल बिज़नेस setup करे, जिससे आपके एरिया में जितने भी लोग “matrimony near me, matrimony mumbai” search करेंगे तो आपका Google Business का maps का लोकेशन दिखाई जायेगा जिससे आपके website पर लोग आएंगे.
  2. Power Pagesये तरीका आपको कोई भी नहीं बताएगा, मै आपको बता देता हु ये कैसे करना है. मान लो आपका Web Designing का business मुंबई है, तो आपको बहुत सारे post या pages बनाने पड़ेंगे जैसे की Best Web Design Company in Mumbai, Best SEO Company in Thane, Best Digital Marketing company in Navi Mumbai. ऐसे आपके सभी लोकल area के नाम डालने से उस एरिया में आपकी ही website दिखाई जाएगी और आपके visitors बढ़ जायँगे , यही बात blogging पोस्ट में भी लागू होती है.
  3. Pamphlet Distribution / paper Ad – इससे लोग आपकी वेबसाइट का नाम गूगल में search करके आएंगे और गूगल को समझेगा की आपकी website famouse  हो रही है.

SEO बढ़ाने के कुछ अन्य पर्याय – SEO Hacks

  • Google Search Console को अपनी website जोड़े और आपका Sitemap सबमिट करे.
  • Google Analytics को आपके website में जोड़े जिससे गूगल को आपका ब्लॉग या वेबसाइट समझने में मदत होगी
  • हमेश Lazy Load images का इस्तेमाल करे
  • ज्यादा से ज्यादा Cloud CDN का इस्तेमाल करे जैसे की Cloudflare, BunnyCDN
  • लोग जो keyword सर्च करते है उन्ही keywords का आपके page में stuffing करे, Long tail Keywords ka इस्तेमाल करे.
  • इमेजेज में caption देना न भूले

SEO aur Digital Marketing me Kya Fark Hai ? Difference between SEO and Digital Marketing ?

SEO और डिजिटल मार्केटिंग (Digital / Internet Marketing) में बहुत difference है, ये दोनो चीजे अलग है. अच्छा SEO करने से आपकी वेबसाइट अपने आप Top में आ जाती है और Digital Marketing में आपको Facebook, Google, Instgram को पैसे देके आपकी वेबसाइट / सर्विस दिखानी पड़ती है . अच्छा SEO बनाने से आपके पैसे बच जाते है और Organic Traffic मिलता है.

PointSEODigital marketing
MoneyNot RequiredRequired
Technical KnowledgeHighMedium
CodingRequiredNot Required

 

SEO का फायदा क्या है ?
SEO से आपके वेबसाइट पर Organic traffic आता है, आपकी वेबसाइट search result में टॉप position पारा दिखाई जाती है. आपका Digital Marketing का खर्चा बच जाता है.

Website SEO कैसे check करे ? How to check Website SEO ?
वेबसाइट SEO  चेक करने के लिए एक अच्छा tool है – seositecheckup.comये आपको जो वेबसाइट में कमिया है पूरी बताएगा और अगर काम रिजल्ट आया तो घबराने की जरूर नहीं .

WordPress Blog Website का SEO कैसे बढ़ाये ?
अगर आपने wordpress पे अपना ब्लॉग चालू किया है तो आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत  आपको Rankmath, yoast जैसे plugin का इस्तमाल करना है और इस्तेमाल करते वक़्त ऊपर की चीजों को याद रखिये

आशा करता हु ये पूरी जानकारी आपको पसंद आयी होगी और SEO के बारे आप समझ गए होंगे. ये साड़ी चीजे मैंने मेरे 8 साल के अनुभव से लिखी है.

अगर आपको कोई मदत की जरुरत है या कोई सवाल होगा तो comments में पूछिए मई आपकी जरूर मदत करूँगा। इस पोस्ट को शेयर करना न भूले

और पढ़े – वेबसाइट के लिए अच्छा होस्टिंग सर्वर – Website ke liye Best Host Server in Hindi

One Comment

  1. Aap ka SEO ka article accha laga, par other blog pe comments se sach me SEO badhata hai kya ? My blog is myindianbrands.com
    Please help me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button