तंत्रद्यान

वेबसाइट के लिए अच्छा होस्टिंग सर्वर 2024 – Website ke liye Best Host Server in Hindi

Best Hosting Server for Website in India Hindi

वेबसाइट के लिए अच्छा होस्टिंग ढूंढना एक बहुत महत्वपूर्ण काम है. अगर आप सोच रहे हो की शुरुवात में आप कोई सस्ता Hosting Server ले लेंगे और बाद में आप उसको चेंज कर देंगे जब पैसे ज्यादा आएंगे. तो आप ये सरासर गलत सोच रहे हो. मै खुद ये चीज़े 9 साल पहले सोचता था जब मै engineering कर रहा था. तो उस टाइम मैंने जो गलतिया की है और जो पूरा सीखा हु उसके बारे में आपको पूरा बताऊंगा, की आप अच्छा web host server कैसे चुने.

Website hindi meaning – Web मतलब इंटरनेट , Site – एक address, इंटरनेट से जुड़ा हुआ एक Unique स्थान जैसे की आपकी गाडी का नंबर एक ही हो सकता है.

Blogging के लिए सबसे अच्छा वेब होस्टिंग क्लिक करे

Hosting Server Hindi Meaning – जिधर आपकी वेबसाइट की file रखी जाती है, (एक बड़ी Hard Disk वाला Computer)

वेब होस्ट खरीदने से पहले क्यों research करे ?

  • आप ने एक बार hosting server ले लिया तो बाद में उसे दूसरे server पे transfer करना बहुत मुश्किल काम होता है. आपको बस आपकी files, pages, images नही बल्कि database और Web setting भी move करनी होती है.
  • आपके website का DNS बदला जाता है, जो की वो बार बार बदलना SEO के लिए अच्छा नही है.
  • Website Hosting Transfer  के दौरान अगर कुछ files रह गयी तो आपकी पूरी website down हो जाती है, जैसे की wordpress में बहुत  सारी फाइल्स होती है, और गलती से कुछ रह गयी तो आपकी वेबसाइट अच्छे से काम नहीं करेगी.
  • नए होस्टिंग का नया पैनल सीखने में समय लगता है, और उसकी आदत लगाने में देरी हो जाती है.

और पढ़े – वेबसाइट कैसे बनाते है ? Website kaise banate hai in Hindi

Website के लिए Host Server लेते समय क्या सोचे ?

  1. Web Hosting Company Support (सपोर्ट) – सब से जरुरी और महत्वपूर्ण बात जी हा, बाकी की सारी Technical Details देखने से पहले उनका सपोर्ट कैसा है वो देखना चाहिए. क्यूंकि आप को कितना भी Technical, Programming, SEO knowledge हो उनका Hosting Panel, Website Configuration, और  Setup करने में उनकी ही सहायता लेनी पड़ती है. जिधर आपको Chat / Call Support मिल रहा है, हमेशा वही Hosting Server kharide
  2. Website Host Server Pricing – आप सोच  रहे होंगे की, Technical specification छोड़ के ये आदमी पैसे पे क्यों आया ? तो बात ये है की, आप को शुरुवात में साड़ी वेब होस्टिंग company, एकदम काम दाम में host server देती है और बाद में उनके Hosting renewal charges तुरंत दुगने हो जाते है. तो आप वेबसाइट दूसरे server पे transfer करने का सोच के डर से आप उधर ही renew कर देते है, और वेब होस्ट कंपनी का मुनाफा ज्यादा होता है. टिप – बचत add later
  3. Hosting Server Type (वेब होस्ट सर्वर के प्रकार) – अगर आप कोई भी Business / Wordpress / Blog website के वेब होस्ट खरीद रहे है तो आप Shared Hosting / Cloud Hosting / VPS (Virtual Private Server) ये options अच्छे रहते है. शुरुवात में या अच्छे चलने वाले ब्लॉग या Business के लिए आप शेयर्ड होस्टिंग (Shared Host) खरीद सकते है. जब आपका traffic बढ़ जाएग तभी आप क्लाउड होस्टिंग (Cloud Hosting) में Upgrade कर सकते है. Same Web Host में Upgrade करना बहुत आसान होता है और ये सुविधा लगभग सभी Hosting कंपनी देती है.
  4. Technical Specification – जैसे की वो Storage के लिए HDD इस्तेमाल कर रहे है या SSD (Solid State Drive), जिससे आप के Website का स्पीड बढ़ जायेगा. कितने Database / Hard Disk Space / Bandwidth / Domain Limit / SSL / CDN Service / Root Access और बहुत सारे options.

तो ये सारी चीजों का अध्ययन कर के मै आपको भारत में अच्छे 4 website host server के बारे में बताऊंगा.

वेबसाइट के लिए अच्छे होस्टिंग (Website ke liye Host Server)

1. Hostinger

Hostinger.in ये एक सबसे अच्छा होस्ट सर्वर है. आप को लग रहा होगा की मैंने इसमें affiliated link डाली होगी और मुज़हे commission मिलता होगा, पर URL ओपन कर के दिखिए उसमे कोई भी affiliated link नही है. मै मेरे ऐसी blog के लिए यही Hosting Web Server इस्तेमाल करता हु. ये एक बहुत अच्छा और सस्ता web host server है. जानते है इसमें क्या अच्छा है और क्या ख़राब.

best web hosting server in india hindi
Hostinger.in – Best web hosting server in India

Hostinger Pros (Advantages) अच्छाईया –

  • सस्ता होस्टिंग मात्र Rs.69 से Shared होस्टिंग प्लान, Renewal charges भी कम है. Cloud hosting मात्रा Rs.799 से चालू होता है. जो आपके ज्यादा traffic वाले Blog या Business Website के लिए काम आएगा.
  • Best Customer Support सबसे अच्छी ग्राहक सेवा
  • India में Server storage, जो आपकी इंडियन Visitors की browsing speed बढ़ा देता है
  • Free Domain, Free SSL Unlimited, Free Cloudflare Unlimited
  • Lightspeed Server जो आपके Wordpress और अन्य website का स्पीड बढ़ा देता है.
  • Technical support in Chat, अगर आपको कोई technical मदत की जरुरत हो तो आपको तुरंत मिल जाती है Chat के माध्यम से
  • SSD Storage – जो की आपकी website की speed बढ़ा देता है
  • 30 Days Money Back Guarantee
  • और कही अच्छे Technical feature  जो Rs.149 के monthly plan में आते है – जैसे की – Cronjobs, Unlimited Bandwidth, GIT Access, Wordpress acceleration and one tap setup, SSH access, CURL

Hostinger Cons (Disadvantages) कमिया –

  • महीने में 1-2 बार  1-2 घंटे के लिए website down हो जाती है, Server maintenance के लिए
  • कुछ advance programming language support नही करता है

2. Bluehost

bluehost.in एक बहुत पुराणी Web Hosting कंपनी में, पहले ये Cloud Hosting देते थे अभी उन्होंने बंद कर दिया. ये कंपनी को Hosting में बहुत पुराण अनुभव है.

good web host server in India hindi
Bluehost.in – Good web host server in India

BlueHost Pros (Advantages) अच्छाईया –

  • 24×7 Live Chat and Call Support
  • Website hosting plan सिर्फ Rs.179 से चालू
  • SSD Storage – जो की आपकी website की speed बढ़ा देता है
  • India में Server storage, जो आपकी इंडियन Visitors की browsing speed बढ़ा देता है
  • Free Domain, Free SSL Unlimited

Hostinge Cons (Disadvantages) कमिया –

  • Hostinger से महंगे प्लान
  • Cloud Hosting नही

और बड़ी लिस्ट देने से अच्छा है की ये ऊपर के दोनों Host Server बहुत काम दाम में अच्छी Service देते है. अगर आप इसके अलावा और कोई देख रहे हो तो आप Siteground सोच सकते है

अगर आपको Technical Knowledge ज्यादा है तो आप Cloudways  इस्तेमाल कर सकते है.

आशा करता हु की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आपको कोई मदत की जरुरत है तो मुझे Comment Box में पूछिए, मै आपकी जरूर सहायता करूँगा

और पढ़ेवेबसाइट कैसे बनाते है ? Website kaise banate hai in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button