जानकारी

प्रधानमंत्री आवास योजना नई लिस्ट 2022 – Pradhan Mantri Awas Yojana List

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 की नई लिस्ट कैसे देखें सूची- Pradhan mantri awas yojana gramin

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट कैसे देखे जानकारी – प्रधानमंत्री आवास योजना यह भारत सरकार कि एक योजना है जिसकी सुरुवात 25 जून 2015 से हुई थी और प्रधानमंत्री आवास योजना आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के अंतर्गत आती है. प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उदेश्य यह है कि इसमें सभी शहरी व ग्रामीण गरीबो को पक्का मकान दिया जाना है. भारत सरकार ने कुल 1 करोड़ घरबनाने को मंजूरी दी है.

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत 1.75 लाख घर बनाये गये और उनका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था और इन सभी घरो को बनने में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक मदद मिली है.

प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य लक्ष शहरी में रहने वाले गरीब लोगो को 31 मार्च 2022 तक लगभग 2 करोड़ किफायती घर बनाने का लक्ष है.

हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना से जुडी सभी जानकारी देने की कोशिश करेंगे, तो चलिए जानते है क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना और कैसे आप प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकते है. कैसे प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम ढूंढ़े.

Pradhan Mantri Awas Yojana List
Pradhan-mantri-awas-yojana-website – https://pmaymis.gov.in/

प्रधानमंत्री आवास योजना के मुख्य दो प्रकार है (Pradhan Mantri Awas Yojana Kya Hai Hindi)

प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-यू) / Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY-U)

प्रधानमंत्री आवास योजना इस योजना के अंतर्गत देश के सभी शहरी गरीब लोग, जिन लोगो के पास पक्का माकन या घर नहीं है या वे लोग बेघर है. ऐसे लोगो को भारत सरकार के द्वारा पक्के घर दिए जायेंगे, यह योजना को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने 2022 का लक्ष रखा.

यह योजना भारत सरकार द्वारा तीन चरणों में पूरी की जायगी

पहला चरण – 2015 से लेकर 2017 तक 100 शहरो को कवर किया जायगा, इस सूचि में कुछ ही राज्य शामिल है.
दूसरा चरण – 2017 से लेकर 2019 तक 200 शहरो को कवर किया जायगा
तीसरा चरण – 2019 से लेकर 2022 तक सभी शहरो को कवर किया जायगा

प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-जी और पीएमएवाई-आर) / Pradhan Mantri Awaas Yojana (PMAY-G and also PMAY-R)

प्रधानमंत्री आवास योजना इस योजना के अंतर्गत देश के सभी ग्रामीण भाग में रहने वाले सभी गरीब लोगो को घर बनाने के लिए एक लाख बिस हजार रुपए का अनुदान देती है और जिन लोगो के पास घर नहीं है उन्हें घर देना है. इस अनुदान को सरकार चार भागो में देती है, प्रथम क़िस्त में घर के नीव के समय दी जाती है, दूसरी क़िस्त घर के 50 फीसदी पूरा होने पर, तीसरी क़िस्त घर का काम 80 फीसदी होने पर और आखरी क़िस्त घर पूरा होने पर.

प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता (Pradhan Mantri Awas Yojana Patrata/Eligibility)

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता को मुख्य चार भागो में बड़ा गया है यह EWS, LIS, MIG I और MIG II है

EWS

  • पारिवारिक कुल वार्षिक आय 0 -3,00,000
  • सब्सिडी पर हाउसिंग लोन राशि – 6,00,000 तक
  • अधिकतम लोन अवधि – 20 वर्ष
  • ब्याज सब्सिडी प्रति वर्ष – 6.50%
  • अधिकतम ब्याज सब्सिडी राशि – 2,67,280

LIS

  • पारिवारिक कुल वार्षिक आय 3,00,000 – 6,00,000
  • सब्सिडी पर हाउसिंग लोन राशि – 6,00,000 तक
  • अधिकतम लोन अवधि – 20 वर्ष
  • ब्याज सब्सिडी प्रति वर्ष – 6.50%
  • अधिकतम ब्याज सब्सिडी राशि – 2,67,280

MIG I

  • पारिवारिक कुल वार्षिक आय 6,00,000 – 12,00,000
  • सब्सिडी पर हाउसिंग लोन राशि – 9,00,000 तक
  • अधिकतम लोन अवधि – 20 वर्ष
  • ब्याज सब्सिडी प्रति वर्ष – 4%
  • अधिकतम ब्याज सब्सिडी राशि – 2,35,068

MIG II

  • पारिवारिक कुल वार्षिक आय 12,00,000 – 18,00,000
  • सब्सिडी पर हाउसिंग लोन राशि – 12,00,000 तक
  • अधिकतम लोन अवधि – 20 वर्ष
  • ब्याज सब्सिडी प्रति वर्ष – 6.50%
  • अधिकतम ब्याज सब्सिडी राशि – 2,30,156

प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम कैसे खोजें / लिस्ट कैसे देखें (Pradhan mantri awas yojana list)

1. सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट(Website) पर जाये (डायरेक्ट जाने के लिए दबाये) – शहरी  https://pmaymis.gov.in/ ग्रामीण – https://pmayg.nic.in/
2. सर्च बेनिफिशियरी (Search Beneficiary) पर्याय को दबाये (बाई ओर ऊपर की तरफ)
3. फिर सर्च बाय नाम पर्याय को दबाये
4. अपना आधार कार्ड का नंबर डाले
5. आपको अपना नाम दिख जायगा

pradhan mantri awas yojana gramin
Pradhan Mantri PM awas yojana gramin Wensitehttps://pmayg.nic.in/

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी के लिए आवेदन कैसे करे (Pradhan Mantri Awas Yojana Registration Hindi)

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको ISSR, APH, CLSS और खुद के घर निर्माण व पुनःनिर्माण इन चीजों की जानकारी होना जरुरी है.

1. सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर जाये ((डायरेक्ट जाने के लिए दबाये)
2. उसके बाद सिटीजन असेसमेंट(Citizen Assessment) विकल्प पर दबाये (बाई और ऊपर की तरफ)
3. फिर अप्लाई ऑनलाइन(Apply Online) का ऑप्शन चुने
4. आपके सामने चार पर्याय आयंगे ISSR, AHP, BLC/BLCE और CLSS ( अपना पर्याय चुने)
5. अपना आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड के हिसाब से दिया गया नाम डाले और क्लीक करे.
6. सभी जानकी भरे ( और सेव Save कर दे)

प्रधानमंत्री आवास योजना Updated 2021-2022

प्रधानमंत्री आवास योजना में भारत सरकार ने कुछ बाते शामिल की है जो आपको जानना बहोत जरुरी है ,यह जानकारी आपको online आवेदन करते समय काम आएगी, भारत सरकार ने चार मुख्य बातो को जोड़ा है.

1. केडिट लिंक सब्सिडी स्किम (CLSS)
इस स्किम के अंतर्गत आपको सरकार द्वारा बहोत कम दरों पर होम लोन दिया जाता है और उस लोने पर आपको सब्सिडी मिलती है. यह सब्सिडी आपकी आय पर निर्भर करती है. लोन की अधिकतम सिमा बिस वर्ष होती है.

2. ISSR
इस स्किन के अंतर्गत जो लोग जुगि झोपड़ी में रहते है ऐसे लोगो को पक्का माकन मिलता है. भारत सरकार प्राइवेट संघटनो के साथ काम करके उन्हे पक्का माकन प्रदान करती है.

3.AHP
इस स्किम के अंतर्गत भारत सरकार सभी लोगो को 1.5 लाख तक सहायता प्रदान करती है, भारत सरकार या फिर स्टेट सरकार हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए प्राइवेट संस्थाओ को काम देती है.

4. BLC/BLCE
खुद के निर्माण या पुनः निर्माण केलिए भारत सरकार अपनों 1.5 लाख रूपए की मदद करती है, इस स्किम में वे सभी लोग आते है जो बाकि अन्य किसी स्किम में नहीं एते है.

One Comment

  1. धन्यवाद इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए..मुझे यह लेख पसंद आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button